Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में एक बुल रन है. इसमें ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी देखने को मिल रही है. इस तेजी के बीच अच्छे शेयरों में निवेश का मौका भी बन रहा है. मजबूत फंडामेंटल वाले ये स्टॉक्स लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्‍टॉक्‍स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Bajaj Finance, Sun Pharma, Maruti Suzuki, Dabur, NTPC शामिल हैं. ये स्टॉक्स अगले 1 साल में 30 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Bajaj Finance

Sharekhan ने Bajaj Finance को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 9300 रुपये दिया है. 5 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 7127 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 30% रिटर्न मिल सकता है. 

Sun Pharma

Sharekhan ने Sun Pharma को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1800 रुपये दिया है. 5 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1567 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 15% रिटर्न मिल सकता है. 

Maruti Suzuki

Sharekhan ने Maruti Suzuki को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 14434 रुपये दिया है. 5 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 12100 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 20% रिटर्न मिल सकता है. 

Dabur  

Sharekhan ने Dabur को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 715 रुपये दिया है. 5 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 606 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 18% रिटर्न मिल सकता है. 

NTPC 

Sharekhan ने NTPC को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 425 रुपये दिया है. 5 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 379 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 12% रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)