Sharekhan के 5 दमदार फंडामेंटल पिक्स, 1 साल में 44% तक कमा सकते हैं मुनाफा
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें TCI Express, Lumax Auto Tech, ICICI Bank, Maruti, KEC शामिल हैं. ये शेयर अगले 12 महीने में 44 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 Stocks to buy: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत हैं. गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में छुट्टी थी. आज GIFT निफ्टी 19875 के पास सपाट रहा. डाओ फ्यूचर्स करीब 35 अंक ऊपर जबकि निक्केई में 350 अंकों का तेज उछाल है. इन संकेतों का असर आज (24 नवंबर) घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है. बदलते सेटीमेंट्स और मार्केट मूवमेंट के बीच कई मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश का मौका बन रहा है.
इस बीच कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के लगभग आ चुके हैं. बेहतर अर्निंग्स और दमदार आउटलुक के दम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक हैं. ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें TCI Express, Lumax Auto Tech, ICICI Bank, Maruti, KEC शामिल हैं. ये शेयर अगले 12 महीने में 44 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
TCI Express
TCI Express के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2070 रुपये का है. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,435 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 44 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Lumax AutoTech
Lumax AutoTech के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 466 रुपये का है. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 390 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ICICI Bank
ICICI Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1120 रुपये का है. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 923 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Maruti
Maruti के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 12257 रुपये का है. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 10,490 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
KEC
KECके स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 770 रुपये का है. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 584 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 32 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)