56% तक धुआंधार रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 शेयर, दिवाली से पहले अच्छा मौका
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Ramkrishna Forging, Coforge, Strides Pharma, Godrej Consumer, IGL शामिल हैं.
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार में करेक्शन चल रहा है. इसके बावजूद दिवाली को लेकर एक जोश बना हुआ है. ग्लोबल संटीमेंट हर दिन घरेलू बाजार पर असर डाल रहे हैं. साथ ही रिजल्ट्स का भी इम्पैक्ट देखने को मिल रहा है. इन सभी सेंटीमेंट्स के बीच बाजार में मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है.
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Ramkrishna Forging, Coforge, Strides Pharma, Godrej Consumer, IGL शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि इन दिग्गज शेयरों में निवेशकों को अगली दिवाली तक 23 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Ramkrishna Forging
Ramkrishna Forging पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1111 रुपये प्रति शेयर दिया है. 25 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 913 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 22 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Coforge
Coforge पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 8900 रुपये प्रति शेयर दिया है. 25 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 7730 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 15 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Strides Pharma
Strides Pharma पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1874 रुपये प्रति शेयर दिया है. 25 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1509 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 24 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Godrej Consumer
Godrej Consumer पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1675 रुपये प्रति शेयर दिया है. 25 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1292 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 30 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
IGL
IGL पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 648 रुपये प्रति शेयर दिया है. 25 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 414 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 56 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)