Sharekhan 5 top Stocks to Buy: विदेशी बाजारों का सेंटीमेंट्स हर दिन बदल रहा है. घरेलू बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. बाजार में करेक्शन देखा जा रहा है. इस बीच बाजार में फेस्टिव माहौल भी है. ऐसे में अच्छी वैल्युएशन वाले कई शेयर निवेश के लिए आकषर्क लग रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट सेंटीमेंट्स और नतीजों के दम पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Oberoi Realty, Varun Beverages, Amara Raja, Caplin Point, JK Lakshmi शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले धनतेरस तक 54 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Oberoi Realty

Oberoi Realty पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2303 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1975 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 17 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Varun Beverages

Varun Beverages पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 748 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 630 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 19 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Amara Raja Energy 

Amara Raja Energy पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1967 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1275 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 54 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Caplin Point

Caplin Point पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2364 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1835 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 29 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

JK Lakshmi

JK Lakshmi पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1100 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 771 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 43 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)