Sharekhan 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को अच्छी रिकवरी देखने को मिली. इस बीच दिवाली को लेकर बाजार में जोश है. ग्लोबल संटीमेंट हर दिन घरेलू बाजार पर असर डाल रहे हैं. साथ ही रिजल्ट्स का भी इम्पैक्ट है. इन सभी सेंटीमेंट्स के बीच बाजार में मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Bajaj Finserv, Bank of Baroda, Coromandel Int, Dixon Tech, Radico Khaitan शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि इन दिग्गज शेयरों में निवेशकों को अगली दिवाली तक 36 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

Bajaj Finserv

Bajaj Finserv पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2350 रुपये प्रति शेयर दिया है. 28 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1724 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 36 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Bank of Baroda

Bank of Baroda पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 310 रुपये प्रति शेयर दिया है. 28 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 249 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 24 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Coromandel Int

Coromandel Int पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1917 रुपये प्रति शेयर दिया है. 28 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1606 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 19 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Dixon Tech

Dixon Tech पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 16800 रुपये प्रति शेयर दिया है. 28 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 14165 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 19 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Radico Khaitan

Radico Khaitan पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2644 रुपये प्रति शेयर दिया है. 28 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 2285 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 16 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)