Top 5 Stocks to buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ग्‍लोबल मार्केट से सुस्‍त संकेत हैं. इसका असर आज के कारोबार में घरेलू बाजार में दिखाई पड़ सकता है. कमजोर और सुस्‍त बाजार में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश का मौका है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने 12 महीने के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Escorts Kubota, V Guard, Mahanagar Gas, Ramco Cements, Tata Motors शामिल हैं. ये दमदार शेयर अगले एक साल में 27 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं. 

Escorts Kubota

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Escorts Kubota के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3746 रुपये का है. 25 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 3,240 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

V Guard Industries 

V Guard Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 360 रुपये का है. 25 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 305 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Mahanagar Gas

Mahanagar Gas के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1285 रुपये का है. 25 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,012 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Ramco Cements

Ramco Cements के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1010 रुपये का है. 25 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 907 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Tata Motors

Tata Motors के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 748 रुपये का है. 25 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 619 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें