Top-5 Stocks to Buy: ग्‍लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. इसका असर घरेलू बाजार पर रहेगा. बीते कारोबारी सेशन (19 मार्च) घरेलू बाजार में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट के साथ बंद हुए थे. गिरते-संभलते बाजार में निवेशकों को लंबी अवधि के नजरिए से पैसा लगाना फायदेमंद हो सकता है. बाजार में जारी करेक्‍शन में कुछ शेयर निवेश के लिहाज से आकर्षक हुए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को लंबी अवधि के लिए चुना है. इन स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में Varun Beverages, Kirloskar Brothers, ICICI Bank, SRF, Oil India शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को इनमें अगले एक साल में 38 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

 

Varun Beverages

Varun Beverages के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1653 रुपये है. 19 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1399 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Kirloskar Brothers

Kirloskar Brothers के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1217 रुपये है. 19 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1012 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

ICICI Bank

ICICI Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1200 रुपये है. 19 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1081  रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

SRF 

SRF के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2745 रुपये है. 19 मार्च 2024 को शेयर का भाव 2425 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Oil India 

Oil India स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 755 रुपये है. 19 मार्च 2024 को शेयर का भाव 545 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)