Top-5 Stocks to Buy: विदेशी बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं. इसका असर आज (19 फरवरी) घरेलू शेयर पर देखने को मिलेगा. इससे पहले, शुक्रवार को बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुए थे. इस बीच, रिजल्‍ट्स और कॉरपोरेट अपडेट्स के के चलते कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश के मौके बन रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अगले एक साल के लिए 5 शेयरों को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन स्‍टॉक्‍स में Lumax Auto, NMDC, HAL, Kajaria Ceramics, ITC शामिल हैं. निवेशकों को 27 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Lumax Auto

Lumax Auto के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 540 रुपये है. 16 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 430 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

NMDC

NMDC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 290 रुपये है. 16 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 243 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 19 सदी रिटर्न मिल सकता है. 

HAL  

HAL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3476  रुपये है. 16 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 3076 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Kajaria Ceramics

Kajaria Ceramics के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1600 रुपये है. 16 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1275 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

ITC

ITC स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 515 रुपये है. 16 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 404 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)