Top- 5 Stocks to Buy: ग्‍लोबल मार्केट से अच्‍छे संकेत हैं. इसके चलते घरेलू बाजार में आज (29 अप्रैल) एक्‍शन देखने को मिल सकता है. मार्केट में रिकवरी के संकेत के बीच क्‍वॉलिटी शेयरों में लंबी अवधि का नजरिया अच्‍छी कमाई कराता है. वहीं, घरेलू बाजार में रिजल्‍ट सीजन चल रहा है. नतीजों के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ने शेयरखान (Sharekhan) ने ऐसे 5 क्‍वॉलिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें Indusind Bank, Dalmia Bharat, Welspun Living, Bajaj Auto, NMDC शामिल है. अगले 12 महीने में इन स्‍टॉक्‍स में 28 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Indusind Bank

Indusind Bank स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1850 रुपये प्रति शेयर दिया है. 26 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1,450 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Dalmia Bharat

Dalmia Bharat स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 2250 रुपये प्रति शेयर दिया है. 26 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1799 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Welspun Living

Welspun Living स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 181 रुपये प्रति शेयर दिया है. 26 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 153 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Bajaj Auto 

Bajaj Auto स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 10363 रुपये प्रति शेयर दिया है. 26 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 8952 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

NMDC

NMDC स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 290 रुपये प्रति शेयर दिया है. 26 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 257 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)