Top-5 Stocks to Buy: ग्‍लोबल मार्केट से मजबूत संकेत हैं. विदेशी बाजारों में चौतरफा तेजी है. इसकी वजह US FED पॉलिसी है, जिसमें इस साल 3 बार दरों में कटौती के गाइडेंस को बरकरार रखा गया है. बाजार के लिए अच्‍छे संकेतों के बीच निवेशकों को लंबी अवधि के नजरिए से क्‍वॉलिटी शेयरों में निवेश कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को अगले 12 महीने से ज्‍यादा की अवधि के लिए चुना है. इन स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में Gabriel India, Apollo Tyres, HDFC Bank, NOCIL, Affle India शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को अगले एक साल में 50 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Gabriel India

Gabriel India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 433 रुपये है. 20 मार्च 2024 को शेयर का भाव 328 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Apollo Tyres

Apollo Tyres के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 619 रुपये है. 20 मार्च 2024 को शेयर का भाव 452 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 37 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

HDFC Bank

HDFC Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1900 रुपये है. 20 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1432  रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

NOCIL

NOCIL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 320 रुपये है. 20 मार्च 2024 को शेयर का भाव 242 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Affle India

Affle India स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1535 रुपये है. 20 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1025 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 50 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)