Top-5 Stocks to Buy: होली से पहले बाजार में लंबी अवधि के निवेश का शानदार मौका है. ग्‍लोबल मार्केट के मिलेजुले संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव है. कई चुनिंदा शेयर अच्‍छी वैल्‍एयुएशन पर हैं. ऐसे में इन्‍हें खरीदकर पोर्टफोलियो में रखने का सही समय है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को अगले 12 महीने से ज्‍यादा की अवधि के लिए चुना है. इन स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में Dalmia Bharat, Zydus Lifesciences, Coal India, HUL, Ashok Leyland शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को अगले एक साल में 35 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Dalmia Bharat

Dalmia Bharat के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2600 रुपये है. 21 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1,922 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Zydus Lifesciences

Zydus Lifesciences के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1100 रुपये है. 21 मार्च 2024 को शेयर का भाव 993 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Coal India

Coal India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये है. 21 मार्च 2024 को शेयर का भाव 432  रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

HUL

HUL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2910 रुपये है. 21 मार्च 2024 को शेयर का भाव 2,243 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 29 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Ashok Leyland

Ashok Leyland स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 221 रुपये है. 21 मार्च 2024 को शेयर का भाव 166 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)