Sharekhan 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार में तेजी हो या सुस्ती लंबी अवधि का नजरिया हमेशा मुनाफा कराता है. अगर लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने का प्लान कर रहे हैं, तो मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने फंटामेटल आधार पर मजबूत 5 स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है. इन शेयरों में 12 महीने से ज्यादा का नजरिया रखना है. ये स्टॉक्स NTPC, Tata Consumer, Wonderla Holidays, HUL, Kajaria हैं. इनमें 1 साल में 20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.  

NTPC 

NTPC पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 460 रुपये है. 1 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 423 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 9 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Tata Consumer Products

Tata Consumer Products पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1315 रुपये है. 1 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1210 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 9 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Wonderla Holidays

Wonderla Holidays पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1010 रुपये है. 1 अगस्त 2024 2024 को शेयर का भाव 840 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

HUL

HUL पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3260 रुपये है. 1 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 2717 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Kajaria

Kajaria पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1700 रुपये है. 1 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1460 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 16 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)