Top-5 Stocks to Buy:  विदेशी और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. गिरते-चढ़ते बाजार में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश   पर अच्‍छा मुनाफा बन सकता है. दमदार फंडामेंटल्‍स के दम पर ब्रोकरेज शेयरखान (Sharekhan) ने अगले 12 म‍हीने के नजरिए से 5 क्‍वॉलिटी शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन स्‍टॉक्‍स में Biocon, ITC, ICICI Bank, Coal India, HUL शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि इन दिग्‍गज शेयरों में निवेशकों को अगले एक साल में 29 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Biocon

Biocon के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 332 रुपये है. 14 मार्च 2024 को शेयर का भाव 263 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

ITC

ITC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 515 रुपये है. 14 मार्च 2024 को शेयर का भाव 419 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

ICICI Bank

ICICI Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1300 रुपये है. 14 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1084 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Coal India

Coal India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये है. 14 मार्च 2024 को शेयर का भाव 427 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 29 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

HUL

HUL स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2910 रुपये है. 14 मार्च 2024 को शेयर का भाव 2335 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)