12 महीने में इन 5 स्टॉक्स में मिलेगा 40% तक रिटर्न, पोर्टफोलियो में कर लें शामिल
Top 5 stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने 5 क्वॉलिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें Titan, Lemon Tree Hotels, ICICI Bank, SRF, PVR INOX शामिल हैं. निवेशकों को लॉन्ग टर्म में इन शेयरों में 26 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Top 5 stocks to buy: विदेशी बाजारों से मिलाजुला संकेत है. GIFT Nifty हल्की गिरावट के साथ 21550 के लेवल पर ट्रेड कर रहा. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में मिक्स ट्रेड है. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 71,386 पर बंद हुआ था. इसका असर बुधवार (10 जनवरी) के कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी सेशन (9 जनवरी) को घरेलू बाजार हरे निशान में बंद हुए थे.
बाजार में जारी उठापटक के बीच ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने 5 क्वॉलिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें Titan, Lemon Tree Hotels, ICICI Bank, SRF, PVR INOX शामिल हैं. निवेशकों को लॉन्ग टर्म में इन शेयरों में 26 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Titan
Titan के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,300 रुपये है. 9 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 3699 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Lemon Tree Hotels
Lemon Tree Hotels के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 148 रुपये है. 9 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 129 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
ICICI Bank
ICICI Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1200 रुपये है. 9 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 978 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
SRF
SRF के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2745 रुपये है. 9 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 2311 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
PVR INOX
PVR INOX के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2200 रुपये है. 9 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1563 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)