Top 5 stocks to buy: विदेशी बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. GIFT Nifty करीब 80 अंकों की गिरावट के साथ 21700 के नीचे फिसल गया है. अमेरिकी वायदा बाजार और एशियाई मार्केट में नरमी दर्ज की जा रही है. साथ ही क्रूड में भी गिरावट है. इसका असर बुधवार (3 जनवरी) को भारतीय शेयर बाजारों के कारोबारी सेशन में देखने को मिलेगा.  इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 379 अंक फिसलकर 71,892 पर बंद हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद लंबी अवधि का निवेश वेल्‍थ क्रिएशन में मददगार होता है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने बेहतर आउटलुक के दम पर चुनिंदा शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें Bank of India, Chalet Hotels, Samhi Hotels, Caplin Point, TCS शामिल हैं. इन स्‍टॉक्‍स में निवेशकों को अगले 12 महीने में 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न आ सकता है. 

Bank of India

Bank of India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 135 रुपये है. 2 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 114 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Chalet Hotels

Chalet Hotels के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 802 रुपये है. 2 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 675 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Samhi Hotels

Samhi Hotels के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 222 रुपये है. 2 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 171 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Caplin Point

Caplin Point के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1543 रुपये है. 2 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1395 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

TCS

TCS  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4200 रुपये है. 2 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 3781 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)