Top 5 stocks to buy: देशभर में राम मदिंर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह को लेकर हर्ष है. जगह-जगह लाइव कवरेज चल रही है. 5 दशक के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. भव्‍य मंदिर में अलग-अलग तरह के पत्‍थर, शिल्‍प, कारीगारी का बेहतरीन इस्‍तेमाल हुआ है. राम मंदिर निर्माण से निवेशकों को बड़ा सबक लेना चाहिए. इसमें सबसे अहम बात कि निवेश में लंबी अवधि का नजरिया और डायवर्सिफिकेशन वेल्‍थ क्रिएशन करता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू बाजार रिजल्‍ट सीजन भी चल रहा है. नतीजों के बाद कई शेयर लंबी अवधि के नजरिए से निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कॉरपोरेट अपडेट्स और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते भी सेक्‍टर और स्‍टॉक स्‍पेसिफिक एक्‍शन देखने को मिल रहा है. बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट में ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 5 क्‍वॉलिटी शेयरों में लॉन्‍ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है. इनमें IndusInd Bank, Ramkrishna Forging, Mastek, Hindustan Unilever, UltraTech Cement  शामिल हैं.  निवेशकों को लॉन्‍ग टर्म में इन शेयरों में 21 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

IndusInd Bank

IndusInd Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1850 रुपये है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1536 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Ramkrishna Forging

Ramkrishna Forging के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 888 रुपये है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 761 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Mastek 

Mastek के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3300 रुपये है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 2802 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Hindustan Unilever

Hindustan Unilever के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2910 रुपये है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 2470 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

UltraTech Cement  

UltraTech Cement के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 11300  रुपये है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 10005 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)