Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आगामी 23 जुलाई को आम बजट 2024 पेश करेंगी. बजट से पहले अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश का मौका बन रहा है. बाजार में ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के दम उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्‍टॉक्‍स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Bajaj Auto, Bharti Airtel, Bank of Baroda, Tata Consumer, HCL Tech शामिल हैं. ये स्टॉक्स अगले 1 साल में 22 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bajaj Auto

Bajaj Auto पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. 1 साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 11400 रुपये दिया है. 18 जुलाई 2024 को शेयर 9634 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

Bharti Airtel

Bharti Airtel पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. 1 साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 1680 रुपये दिया है. 18 जुलाई 2024 को शेयर 1480 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 14 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

Bank of Baroda

Bank of Baroda पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. 1 साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 310 रुपये दिया है. 18 जुलाई 2024 को शेयर 255 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 22 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

Tata Consumer

Tata Consumer पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. 1 साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 1315 रुपये दिया है. 18 जुलाई 2024 को शेयर 1192 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 10 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.

HCL Tech

HCL Tech पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. 1 साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 1805 रुपये दिया है. 18 जुलाई 2024 को शेयर 1589 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 10 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)