Top- 5 Stocks to Buy: स्‍टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच क्‍वॉलिटी शेयरों में लॉन्‍ग टर्म का नजरिया अच्‍छी कमाई करा सकता है. घरेलू बाजार में रिजल्‍ट सीजन भी चल रहा है. इस बीच ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने ऑटोमोबाइल्‍स सेक्‍टर से कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयरों को लिया है. इनमें Alicon Castallo, Apollo Tyres, Ashok Leyland, Gabriel India, Maruti Suzuki शामिल है. इन स्‍टॉक्‍स में 21 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Alicon Castallo

Alicon Castallo स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट  1,063 रुपये प्रति शेयर दिया है. 30 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 949 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Apollo Tyres

Apollo Tyres स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 619 रुपये प्रति शेयर दिया है. 30 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 511 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Ashok Leyland

Ashok Leyland स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट  221 रुपये प्रति शेयर दिया है. 30 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 192 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Gabriel India

Gabriel India स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 433 रुपये प्रति शेयर दिया है. 30 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 392 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Maruti Suzuki 

Maruti Suzuki  स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 14,434 रुपये प्रति शेयर दिया है. 30 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 12,800 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)