31% तक रिटर्न के लिए BUY करें ये 5 दिग्गज शेयर, Sharekhan ने बनाया फंडामेंटल पिक
Top- 5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म ने Sharekhan ने 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों को फंडामेंटल पिक बनाया है. इनमें Indian Hotels, Coal India, HUL, Ashok Leyland, Infosys शामिल है.
Top- 5 Stocks to Buy: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते ग्लोबल बाजारों में भारी गिरावट है. सेंट्रल, दक्षिण ईरान में विस्फोट की खबरें हैं. इसका असर आज (19 अप्रैल) घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. कमजोर बाजार में लंबी अवधि के नजरिए से ब्रोकरेज फर्म ने Sharekhan ने 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों को फंडामेंटल पिक बनाया है. इनमें Indian Hotels, Coal India, HUL, Ashok Leyland, Infosys शामिल है. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को इन स्टॉक्स में 31 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Indian Hotels
Indian Hotels स्टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 679 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 595 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Coal India
Coal India स्टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 550 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 442 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
HUL
HUL स्टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 2910 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 2216 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Ashok Leyland
Ashok Leyland स्टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 221 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 169 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Infosys
Infosys स्टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1850 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1429 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 29 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)