Sharekhan 5 top Stocks to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद दिवाली को लेकर एक जोश बना हुआ है. ग्लोबल संटीमेंट हर दिन भारतीय शेयर बाजार की चाल पर असर डाल रहे हैं. वही, रिजल्ट सीजन भी चल रहा है. इन सभी सेंटीमेंट्स के बीच बाजार में मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें TVS Motor, SRF, Amber Enterprises, Navin Fluorine, LTTS शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि इन दिग्गज शेयरों में निवेशकों को अगली दिवाली तक 23 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

TVS Motor

TVS Motor पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2839 रुपये प्रति शेयर दिया है. 24 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 2480 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 14 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

SRF 

SRF पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2707 रुपये प्रति शेयर दिया है. 24 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 2258 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 20 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Amber Enterprises

Amber Enterprises पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 7350 रुपये प्रति शेयर दिया है. 24 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 6264 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 17 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Navin Fluorine

Navin Fluorine पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 4196 रुपये प्रति शेयर दिया है. 24 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 3406 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 23 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

LTTS

LTTS पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 6500 रुपये प्रति शेयर दिया है. 24 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 5284 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 23 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)