Sharekhan 5 top Stocks to Buy: घरेलू और विदेशी सेंटीमेट्स का आज (13 अगस्‍त) घरेलू शेयर बाजारों पर एक्‍शन देखने को मिलेगा. बाजार में उतार-चढ़ाव है. ग्‍लोबल सेंटीमेंट मिलेजुले हैं. घरेलू स्‍तर पर रिजल्‍ट सीजन के अलावा हिंडनबर्ग रिपोर्ट का कमोबेश असर है. इन सेंटीमेंट्स के बीच लंबी अवधि के नजरिए से निवेश अच्‍छा मुनाफा करा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्‍टॉक्‍स में Abbott, Eicher Motors, Gokaldas Exports, PI Industries, Bharat Forge शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले एक साल में 25 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

 

    

Abbott India  

Abbott India पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 32000 रुपये है. 12 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 27050 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Eicher Motors  

Eicher Motors पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5307 रुपये है. 12 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 4814 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Gokaldas Exports  

Gokaldas Exports पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1140 रुपये है. 12 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 908 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

PI Industries 

PI Industries पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5049 रुपये है. 12 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 4431 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 14 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Bharat Forge 

Bharat Forge पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1861 रुपये है. 12 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1590 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 17 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)