Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ग्‍लोबल बाजारों से अच्‍छे संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में दमदार मजबूती देखने को मिली. घरेलू बाजार में भी खबरों के दम पर आज (2 सितंबर) एक्‍शन रहेगा. इनके बीच लंबी अवधि के नजरिए से निवेश दमदार वेल्‍थ क्रिएशन कर सकता है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें HCL Tech, KEC International, Exide, Isgec Heavy, Mahindra Logistics शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 28 फीसदी तक का बंपर रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

HCL Tech 

HCL Tech पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2000 रुपये है. 30 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1749 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 14 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

KEC International  

KEC International पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1050 रुपये है. 30 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 955 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Exide Industries 

Exide Industries पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 585 रुपये है. 30 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 493 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 19 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Isgec Heavy 

Isgec Heavy पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1700 रुपये है. 30 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1375 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 24 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Mahindra Logistics 

Mahindra Logistics पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 632रुपये है. 30 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 496 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 28 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)