Sharekhan 5 top Stocks to Buy: विदेशी बाजारों से निगेटिव संकेत हैं. इसके चलते बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. इस उठापटक के बीच निवेशकों के लिए लॉन्‍ग टर्म का नजरिया बेहतर रहता है. मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक्‍स लॉन्‍ग टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्‍टॉक्‍स में Bharti Airtel, TVS Motor, JK Lakshmi, Puravankara, HDFC Bank शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले एक साल में 20 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

 

Bharti Airtel  

Bharti Airtel पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1680 रुपये है. 7 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1437 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 17 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

TVS Motor Company

TVS Motor Company पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2839 रुपये है. 7 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 2571 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

JK Lakshmi Cement  

JK Lakshmi Cement पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1000 रुपये है. 7 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 831 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Puravankara 

Puravankara पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 565 रुपये है. 7 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 480 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

HDFC Bank 

HDFC Bank पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1900 रुपये है. 7 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1628 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 17  फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)