Sharekhan Top- 5 Stocks to Buy: रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. रिजल्ट सीजन में दमदार अर्निंग्स के चलते कुछ शेयर लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने 12 महीने के नजरिए से 5 दमदार स्‍टॉक्‍स पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों Century Plyboards, Gokaldas Exports, Landmark Cars, HDFC Bank, Affle India में पैसा लगाना है. ये शेयर 38 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Century Plyboards

Sharekhan ने Century Plyboards पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 765 रुपये प्रति शेयर है. 29 मई 2024 को शेयर 660 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Gokaldas Exports

Sharekhan ने Gokaldas Exports पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 1045 रुपये प्रति शेयर है. 29 मई 2024 को शेयर 834 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Landmark Cars

Sharekhan ने Landmark Cars पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 939 रुपये प्रति शेयर है. 29 मई 2024 को शेयर 682 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

HDFC Bank

Sharekhan ने HDFC Bank पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 1900 रुपये प्रति शेयर है. 29 मई 2024 को शेयर 1,506 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Affle India

Sharekhan ने Affle India पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 1535 रुपये प्रति शेयर है. 29 मई 2024 को शेयर 1,174 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)