Sharekhan Top- 5 Stocks to Buy: विदेशी बाजारों से अच्‍छे संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में मूवमेंट दिखाई देगा. कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे भी आ रहे हैं. नतीजों के दम पर शेयर बाजार सेक्‍टर और स्‍टॉक स्‍पेसिफिक एक्‍शन भी है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अगले 12 महीने के नजरिए से 5 चुनिंदा शेयरों को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन स्‍टॉक्‍स में Blue Star, Titan Company, Federal Bank, GSPL, Apl Apollo Tubes शामिल है. अगले 1 साल में ये शेयर 51 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Blue Star 

Blue Star के स्‍टॉक पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 1670 रुपये प्रति शेयर है. 6 मई 2024 को शेयर का भाव 1459 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Titan Company 

Titan Company के स्‍टॉक पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 3990 रुपये प्रति शेयर है. 6 मई 2024 को शेयर का भाव 3,284 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Federal Bank 

Federal Bank के स्‍टॉक पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 190 रुपये प्रति शेयर है. 6 मई 2024 को शेयर का भाव 163 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

GSPL

GSPL के स्‍टॉक पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 440 रुपये प्रति शेयर है. 6 मई 2024 को शेयर का भाव 292 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 51 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Apl Apollo Tubes 

Apl Apollo Tubes के स्‍टॉक पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 2000 रुपये प्रति शेयर है. 6 मई 2024 को शेयर का भाव 1,561 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)