Servotech Power Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Servotech Power Systems के शेयरों में बुधवार (7 अगस्त) को जबरदस्त तेजी नजर आई है. स्टॉक एक ऑर्डर मिलने के बाद आज के कारोबार में 10% ऊपर चढ़ गया और अपना रिकॉर्ड हाई छू लिया. NSE पर लिस्टेड कंपनी का शेयर आज 132 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. 

Servotech Power को UP सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Servotech Power Systems को सौर ऊर्जा भंडारण और ग्रिड से जुड़ी प्रणालियों की स्थापना के लिए करीब 10.20 करोड़ रुपये मूल्य का 1.2 मेगावाट का ठेका मिला है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए एक बयान में बताया कि ये ठेका उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग तथा उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) से मिला है.

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की निदेशक सारिका भाटिया ने कहा, ‘‘ हम उत्तर प्रदेश में ऊर्जा पहुंच और स्थिरता को बढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग और यूपीएनईडीए के प्रयासों में उनके साथ साझेदारी कर खुश हैं.’’

Servotech Power Systems Share Price History

Servotech Power Systems एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने हर साल मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसकी लिस्टिंग सितंबर, 2021 में हुई थी. शेयर ने इस साल भी अच्छी बढ़त हासिल की है. पिछले 5 दिनों में तो इसमें 6% से ज्यादा की तेजी आई है, लेकिन 1 महीने में ये करीब 36% चढ़ चुका है. वहीं, अगर year-to-date आधार पर यानी कि 2024 में अभी तक स्टॉक 70% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. वहीं, 1 साल में ये 59% चढ़ा है.