एक तरफ जहां शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. सेंसेक्स से लेकर निफ्टी तक भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार में कुछ ऐसे भी शेयर हैं, जो निवेशकों को जमकर कमाई करा रहे हैं. आज ऐसे ही 5 शेयर के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिसने शुरुआती कारोबार में निवेशकों को शानदार प्रॉफिट बनाकर दिया है. ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि रिटर्न की पटरी पर जो शेयर रफ्तार भर रहे हैं. वह लबीं रेस का घोड़ा हैं भी या नहीं. 

Keerthi Industries Share Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Keerthi Industries Ltd के शेयर में आज 11.78% की शानदार तेजी देखी गई है. शुरुआती कारोबार में इसका शेयर बढ़कर 89.78 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि अगर आप इस कंपनी के पिछले एक साल के रिटर्न पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि कंपनी 32.39% का निगेटिव रिटर्न दिया है. 

Annvrridhhi Ventures Share Price

Annvrridhhi Ventures Ltd का स्टॉक आज 12.67% की तेजी के साथ 24.10 रुपए पर कारोबार कर रहा था. इस कंपनी ने भी पिछले एक साल में निवेशकों को 35.02% का निगेटिव रिटर्न दिया है. 

Futuristic Solutions Share Price

Futuristic Solutions Ltd का शेयर आज शुरुआती कारोबार में 11 फीसदी की तेजी के साथ 73 रुपए पर कारोबार कर रहा था. जो बाद में थोड़ा नीचे आ गया और 70 रुपए पर ट्रेड होने लगा. हालांकि इस कंपनी ने भी पिछले एक साल में 19.97% का निगेटिव रिटर्न दिया है.

Jungle Camps India Share Price

Jungle Camps India Ltd के शेयर भी आज तूफानी पारी खेलते हुए बाजार के पिच पर नजर आए. शुरुआती कारोबार में 16 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 94 रुपए पर जा पहुंचे. फिर बाद में यह शेयर 90 रुपए पर ट्रेड होने लगा. इस शेयर ने भी पिछले एक साल में 30 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. 

CIL Securities Share Price

CIL Securities Ltd के शेयर पिछले एक साल की तरह फिर से एक बार शानदार उड़ान भरते नजर आए. शुरुआती कारोबार में शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 61 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जो बाद में 60 रुपए पर ट्रेड होने लगा. पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने 24.90% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.