Senco Gold IPO Listing: शेयर 35% के प्रीमियम पर लिस्ट, जानें मार्केट गुरु Anil Singhvi की स्ट्रैटजी
Senco Gold IPO Listing: शेयर बाजार में शुक्रवार (14 जुलाई) को नई लिस्टिंग हुई. ज्वेलरी के रिटेल कारोबार से जुड़ी कंपनी Senco Gold का शेयर BSE और NSE पर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
Senco Gold IPO Listing: शेयर बाजार में शुक्रवार (14 जुलाई) को नई लिस्टिंग हुई. ज्वेलरी के रिटेल कारोबार से जुड़ी कंपनी Senco Gold का शेयर BSE और NSE पर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. NSE पर शेयर 430 रुपए और BSE पर 431 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 317 रुपए था. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 114 रुपए का तगड़ा प्रॉफिट हुआ है.
Senco Gold के शेयर में क्या करें?
IPO 4 से 6 जुलाई के बीच खुले इस IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था. अंतिम दिन IPO 77.25 गुना भरकर बंद हुआ था. मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा कि Senco Gold IPO की लिस्टिंग प्रीमियम पर हो सकती है. उन्होंने कहा कि निवेशक 375 रुपए का स्टॉपलॉस रख सकते हैं.
Senco Gold IPO update
QIB हिस्सा: 190.56X
NII हिस्सा: 68.44X
रिटेल हिस्सा: 16.28x
कुल: 77.25x
Senco Gold Business
नॉर्थ-ईस्ट बेस्ड कंपनी Senco Gold ज्वेलरी का रिटेल कारोबार करती है. इसके 63% शोरूम पश्चिम बंगाल में हैं. मार्च तक सेनको गोल्ड के पास 136 शोरूम थे. इसमें 61 फ्रेंचाइजी शोरूम शामिल हैं. बता दें ज्वेलरी इंडस्ट्री में कंपनी 50 से ज्यादा सालों से है. स्टोर्स और रिटेलर्स के लिहाज से कंपनी पूर्वी भारत में सबसे बड़ा ऑर्गनाइज्ड ज्वेलरी रिटेलर हैं. Senco Gold सोने और हीरे से बनी ज्वैलरी और चांदी, प्लैटिनम और कीमती पत्थरों और अन्य मेटल से बनी ज्वेलरी बेचती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें