Selling in IT Stocks: अमेरिका में बुधवार देर रात आने वाले ब्याज दरों के फैसले का असर घरेलू शेयर बाजारों में भी दिखा है. बाजार में सुस्त ओपनिंग हुई थी, और दायरे में कारोबार था. हालांकि, इसके बाद तेजी आई और निफ्टी-सेंसेक्स ने अपना नया रिकॉर्ड हाई स्तर छुआ. लेकिन एक सेक्टर रहा, जहां लगातार बिकवाली दिखाई दे रही थी. IT Stocks में जबरदस्त दबाव था. यहां तक कि IT Index में करीब 3% की गिरावट आ गई थी. दोपहर 12 बजे के आसपास इंडेक्स 1200 से ज्यादा अंकों की नुकसान देख रहा था. सबसे ज्यादा गिरावट Mphasis, LTTS, Persistent, TCS और Tech Mahindra में देखी जा रही है.

क्यों गिरे IT Stocks?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका में US Federal Reserve Bank की ओर से ब्याज दरों पर फैसला आना है, इसके पहले अमेरिकी बाजारों में आईटी शेयरों में बिकवाली देखी गई. लेकिन Accenture की आई एक खबर ने आईटी सेक्टर का मूड बिगाड़ने का काम ज्यादा किया.

Accenture से क्या है अपडेट?

दरअसल, Accenture के शेयर में करीब 5% की गिरावट आई थी. ऐसी खबरें आई है कि कंपनी अधिकतम स्टाफ के प्रमोशन को 6 महीने तक टालने की तैयारी में है. दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने पिछले हफ्ते एक ब्लॉग में अपने कर्मचारियों को बताया कि जो सालाना प्रमोशन आमतौर पर दिसंबर में होते हैं, उन्हें अब छह महीने आगे खिसकाकर जून में किया जा रहा है. यानी कि अब प्रमोशन अगले साल जून में होंगे. क्लाइंट की मांग और उनके बजट की प्लानिंग बेहतर रूप में दिसंबर में निकलकर आने का अनुमान है. 

ऊपर से ब्रोकरेज फर्म CITI ने Accenture पर अपनी रिपोर्ट में BUY की रेटिंग तो दी थी, लेकिन इसके साथ कंपनी और कंसल्टेंसी इंडस्ट्री के सामने मौजूदा चुनौतियों पर चिंता भी जताई थी. CITI का कहना है कि कंसल्टेंसी इंडस्ट्री के आउटलुक को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. मैक्रोइकोनॉमिक स्थितियों, इन्फ्लेशन और इलेक्शन को देखते हुए Accenture की ग्रोथ पर असर की आशंका है.