बंपर कमाई कराएगा ये NBFC शेयर; 6-12 महीने के लिए आया नया टारगेट, सालभर में दिया 200% का रिटर्न
Sandeep Jain Stock To Buy: 4 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है. गिरावट में भी दमदार पैसा बने, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट को इस शेयर पर भरोसा है.
Sandeep Jain Stock To Buy: शेयर बाजार में गिरावट आए तो निवेशकों के लिए घाटे का सौदा हो जाता है लेकिन कुछ निवेशक ऐसे होते हैं जो गिरावट में पैसा बनाते हैं. गिरावट में भी पैसा बनाना है तो इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. 4 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है. गिरावट में भी दमदार पैसा बने, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट को इस शेयर पर भरोसा है. खरीदारी के लिए यहां टारगेट प्राइस की जानकारी ले सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Master Trust को चुना है. एक्सपर्ट ने बोला कि इस शेयर को उन्होंने पहली बार खरीदने के लिए दिया है. एक्सपर्ट ने बोला कि स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं और कंपनी की ग्रोथ भी काफी अच्छी है.
Master Trust - Buy
CMP - 987
Target - 1090
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
स्टॉक 16 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 25 फीसदी है. पिछळे 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 46 फीसदी रही है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 30 फीसदी रही है. जून 2023 में 19 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2024 में कंपनी ने 45 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 74 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 1005 के हाई से नीचे ट्रेड कर रहा है और अब करेक्ट होकर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)