Sandeep Jain Stock: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की. शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए रिटेल निवेशक अगर किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय में खरीदारी कर सकते हैं. संदीप जैन ने आज के ट्रेडिंग सेशन में शॉर्ट टर्म के लिहाज से एक ऐसे शेयर को खरीदारी के लिए चुना है, जो पोर्टफोलियो में मुनाफे की बारिश कर सकता है. पोर्टफोलियो में इस शेयर को शॉर्ट या लॉन्ग टर्म के लिए शामिल किया जा सकता है. 

संदीप जैन को पसंद आया ये Stock

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए KSB Limited को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक अभी भी सस्ता है और वो इसे पहले कई बार खरीदारी के लिए चुन चुके हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एग्री सेक्टर रिलेटेड कंपनी है और ये सेक्टर प्री बजट रैली में परफॉर्म करता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Dividend Stock: टाटा ग्रुप की ये कंपनी नए साल में देने वाली है तगड़ा डिविडेंड, आखिर कब होगा एलान? जानिए पूरी डीटेल्स

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

ये एक जर्मन मल्टी नेशनल कंपनी है. इसलिए ये कंपनी लगभग एक जीरो डेट कंपनी है. इसके अलावा रिटर्न ऑन इक्विटी 16 फीसदी है और कंपनी पर कर्ज 32 करोड़ रुपए के आसपास है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 18 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले 4 तिमाही दमदार रहे. 

ये भी पढ़े: Sandeep Jain Stock: कंस्ट्रक्शन सेक्टर का ये शेयर पोर्टफोलियो को करेगा और मजबूत! नोट कर लें TGT

तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर 2021 में कंपनी ने 39 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2022 में भी कंपनी ने 39 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 3.25 फीसदी है और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 11 फीसदी के आसपास है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)