Samvat 2080 Stock Picks: ग्‍लोबल बाजारों के बदलते सेंटीमेंट्स भारतीय बाजारों पर असर डाल रहे हैं. इस बीच फेस्टिव सीजन को लेकर भारतीय बाजारों में उत्‍साह नजर आ रहा है. दिवाली के मौके पर निवेश के साथ शुभ शुरुआत करना चाहते हैं, तो स्‍टॉक मार्केट एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. लंबी अवधि के नजरिए से इसमें अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस मोनॉर्च नेटवर्क कैपिटल (Monarch Network Capital) ने दिवाली पर शुभ निवेश के लिए 10 स्‍टॉक्‍स को अपनी संवत 2080 पिक्‍स (STOCK PICKS FOR SAMVAT 2080) में शामिल किया है. अगली दिवाली तक इन शेयरों में 40 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Cummins India

Cummins India में खरीदारी की सलाह दी है. बाइंग रेंज 1650-1750 रुपये है. प्रति शेयर टारगेट 2060 रुपये का है. 6 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,721 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 20  फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Cyient

Cyient में खरीदारी की सलाह दी है. बाइंग रेंज 1600-1700 रुपये है. प्रति शेयर टारगेट 2010 रुपये का है. 6 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,691 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Hindustan Aeronautics

Hindustan Aeronautics में खरीदारी की सलाह दी है. बाइंग रेंज 1850-1950 रुपये है. प्रति शेयर टारगेट 2399 रुपये का है. 6 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,930 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

H.G. Infra & Engineering

H.G. Infra & Engineering में खरीदारी की सलाह दी है. बाइंग रेंज 880-950 रुपये है. प्रति शेयर टारगेट 1173 रुपये का है. 6 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 900 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

ICICI Bank

ICICI Bank में खरीदारी की सलाह दी है. बाइंग रेंज 910-950 रुपये है. प्रति शेयर टारगेट 1150 रुपये का है. 6 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 947 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

PVR Inox

PVR Inox में खरीदारी की सलाह दी है. बाइंग रेंज 1550-1650 रुपये है. प्रति शेयर टारगेट 1945 रुपये का है. 6 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,655 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

PCBL

PCBL में खरीदारी की सलाह दी है. बाइंग रेंज 190-205 रुपये है. प्रति शेयर टारगेट 248 रुपये का है. 6 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 204 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Rainbow Children's Medicare

Rainbow Children's Medicare में खरीदारी की सलाह दी है. बाइंग रेंज 1000-1080 रुपये है. प्रति शेयर टारगेट 1259 रुपये का है. 6 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,026 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Sansera Engineering

Sansera Engineering में खरीदारी की सलाह दी है. बाइंग रेंज 810-870 रुपये है. प्रति शेयर टारगेट 1196 रुपये का है. 6 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 858 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 40 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

TCPL Packaging

TCPL Packaging में खरीदारी की सलाह दी है. बाइंग रेंज 2100-2175 रुपये है. प्रति शेयर टारगेट 2568 रुपये का है. 6 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 2,156 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)