नतीजों और खबरों के दम उड़ान भरेंगे ये स्टॉक्स, तैयार कर लें ट्रेडिंग की लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में सुस्त के संकेत मिल रहे हैं. बाजार के सपाट कारोबार में भी चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इसकी वजह स्टॉक्स से जुड़े आए खबरों और नतीजों का ट्रिगर्स है.
Stocks in News: शेयर बाजार में सुस्त के संकेत मिल रहे हैं. बाजार के सपाट कारोबार में भी चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इसकी वजह स्टॉक्स से जुड़े आए खबरों और नतीजों का ट्रिगर्स है. इसमें HUL, Infosys, Coforge, Havells India, Mphasis, Persistent Systems, United Spirits, Dalmia Bharat, Indiamart Intermesh, RIL समेत अन्य के शेयर शामिल हैं.
आज आने वाले तिमाही नतीजे
Nifty: Hindustan Unilever, Infosys
F&O: Coforge, Havells India, Mphasis, Persistent Systems, United Spirits, Dalmia Bharat, Indiamart Intermesh
- IndiaMART InterMESH-बोर्ड बैठक में नतीजो के साथ बायबैक पर विचार
- TTK Healthcare- Delisting offer to open (Period- 20-26 July, No of Shares- 35.94 Lakh, Price-1201.3)
Reliance Industries
Ex Date for Demerger of Reliance Strategic Investments (Jio Financial Services)
New F&O Contracts will be introduced, Expiry of these contracts will be on 27th July, 31st Aug, 28th Sept
Company will be a part of Special Pre-Open session on NSE & BSE
JIO फाइनेंशियल सर्विसेज कई निफ़्टी और S&P BSE indices में शामिल होगा
निफ़्टी 50 ,निफ्टी 100, निफ्टी 500, निफ़्टी एनर्जी, निफ़्टी आयल & गैस में शामिल होगा
BSE Sensex, BSE 500, BSE एनर्जी, BSE आयल & गैस में शामिल होगा
Ex Date:
TCS-Interim Dividend Rs 9
HCL Technologies- Interim Dividend Rs 10
MRF-Final Dividend Rs 169
Parliament's Monsoon Session to begin
Netweb Tech IPO Final Update - Day 3
QIB 220.69x
NII 83.21x
Retail 19.48x
Employee 55.92x
Total 90.55x
FEDERAL BANK LTD
QIP का फ्लोर प्राइस `132.59/Sh तय
19 जुलाई को अधिकृत इश्यू खुला
बोर्ड की बैठक में 24 जुलाई को इश्यू प्राइस पर विचार और मंजूरी
Authorised the opening of the Issue today, i.e. , July 19, 2023;
SHREE CEMENT
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
श्री सीमेंट को कॉरपोरेट मंत्रालय से इंस्पेक्शन के लिए लेटर मिला
कॉरपोरेट मंत्रालय का श्री सीमेंट के खिलाफ इंस्पेक्शन का आदेश
रिलेटेड पार्टी, कॉरपोरेट गवर्नेंस, इनकम टैक्स में धांधली का आरोप
इनकम टैक्स की पहले ही श्री सीमेंट पर सर्वे की कार्रवाई
ज़ी बिज़नेस ने 11 जुलाई को दिखाई थी खबर
CONCOR In Focus
F&O से बाहर नहीं होगा CONCOR
NSE ने स्टॉक को F & O से बाहर करने का फैसला लिया वापिस
NCLT दिल्ली के कंपनी के खिलाफ IBC के आर्डर पे NCLAT ने 14 जुलाई को लगाई रोक
NCLAT के आदेश के चलते स्टॉक IBC फ्रेमवर्क और सर्विलांस से होगा बाहर
IBC फ्रेमवर्क और सर्विलांस से बाहर होने के चलते स्टॉक को F &O में शामिल रखा जायेगा
PNC Infratech
कंपनी ने NHAI के साथ 3 नए HAM प्रोजेक्ट के लिए कन्सेशन करार किया
प्रोजेक्ट की कुल कीमत `3264.43 Cr
6 लेन वाराणसी - रांची- कोलकाता हाइवे के लिए करार
बिहार -भारतमाला परियोजना HAM - Package 2, 3, 6 के लिए करार
Package 2 प्रोजेक्ट की कीमत `891.00 Cr
Package 3 प्रोजेक्ट की कीमत `1113.43 Cr
Package 6 प्रोजेक्ट की कीमत `1260.00 Cr
सभी प्रोजेक्ट को 24 महीने के भीतर पूरा करना होगा (declaration of respective appointed dates)
HAM: Hybrid Annuity Mode
NHAI: National Highways Authority of India
Krsnaa Diagnostics
नेशनल हेल्थ मिशन, राजस्थान ने कंपनी को दिए गए LoA को कैंसिल किया
12 मई 2023 को पूरे राजस्थान में लैबरोटरी सर्विस मुहैया कराने के लिए कंपनी के कंसोसर्टियम को LoI मिला था
TCIL के साथ कंपनी का कंसोसर्टियम (consortium) था
LoA कैंसिल होने करने पर TCIL के साथ कानूनी सलाह ले रही है
LoA कैंसिल होने पर कंपनी के अन्य बिजनेस पर कोई प्रभाव नहीं
TCIL: Telecommunications consultants India
TCS
Q1FY24 में LIC ने कंपनी में हिस्सेदारी 4.47% से बढ़ाकर 4.63% की
पिछल 6 तिमाही से लगातार बड़ा रहे हिस्सेदारी
30 जून 2023 4.63%
31 दिसंबर 2021 3.65%
Shriram Finance
J.P मॉर्गन कैश बैंक (PAC) और अन्य ने कंपनी में हिस्सेदारी घटाई
17 जुलाई को ओपन मार्केट के जरिए 0.04% हिस्सेदारी बेची
हिस्सेदारी 3.28% से घटकर 3.24% हुई
Equitas Small Finance Bank
DSP ट्रस्टी और अन्य (PAC) ने ओपन मार्केट के जरिए 17 जुलाई को 0.32% हिस्सेदारी घटाई
हिस्सेदारी 4.05% से घटकर 3.73% हुई
CanFin Homes Q1FY24, YoY
NII Up 13.9% to Rs 285.1 cr v/s Rs 250.4cr ( Est 274 cr)
Profit Up 13.1% to Rs 183.5 cr v/s Rs 162.2 cr ( Est 166 cr)
GNPA 0.63% v/s 0.55% ( Est 0.55%)
NNPA 0.34% v/s 0.26% ( Est 0.26%)
L&T Finance Holdings
NII Up 14.3% to Rs 1752.7 cr v/s Rs 1533.4 cr
Profit Up 2X to Rs 530.5 cr v/s Rs 261.2 cr
Retail NIMS + Fees 11.7% v/s 11.87%,QoQ
NIM 8.06% v/s 7.63%, QoQ
GNPA 3.21% v/s 4.74%, QoQ
NNPA 0.7% v/s 1.51%, QoQ
Tata Communications (conso) (qoq)
Q1FY24 Q4FY23 %QOQ
Rev 4771 CR VS 4569 CR, UP 4.4% (4700 est)
EBITDA 1024 CR VS 1034 CR, DOWN -1.0% (1050 est)
Margin 21.5% VS 22.6% (22.3% est)
PAT 382 CR VS 326 CR, UP 17.2% (310 est)
Other Inc 188 CR VS 62 CR, UP 203.2%
Hatsun Agro Product Q1FY23 (yoy)
Rev 2150.63 CR VS 2014.6 CR, UP 6.8%
EBITDA 237.86 CR VS 178.14 CR, UP 33.5%
Margin 11.1% VS 8.8%
PAT 80.15 CR VS 51.95 CR, UP 54.3%
6/Sh अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Finolex Industries Q1 (conso) (yoy)
Rev 1179.17 CR VS 1189.81 CR, DN-0.9%
EBITDA 152.47 CR VS 125.91 CR, UP 21.1%
Margin 12.9% VS 10.6%
PAT 115.33 CR VS 99.22 CR, UP 16.2%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें