Rice Stocks: चावल बेचने वाली कंपनियों के शेयरों में सोमवार (16 सितंबर) को ताबड़तोड़ तेजी नजर आ रही है. Kohinoor Foods, LT Foods, KRBL जैसी कंपनियों के शेयरों में आज के कारोबार से 10 से 20% तक की तेजी देखी गई. चावल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को भारी तेजी हुई. कोहिनूर फूड्स में 20 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा था और एलटी फूड्स का शेयर करीब 10 फीसदी चढ़ा था. KRBL के शेयरों में करीब 6 पर्सेंट की तेजी आई थी.

क्यों चढ़े Rice Stocks?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बासमती चावल पर लिए गए सरकार के एक फैसले के बाद इन शेयरों में तेजी नजर आ रही है. सरकार ने बासमती चावल पर 950 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) हटा दिया है, जिसके चलते यह तेजी हुई. सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि बासमती चावल पर 950 डॉलर प्रति टन न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा दिया गया है.

वाणिज्य विभाग ने बासमती चावल के निर्यात के लिए पंजीकरण-सह-आवंटन प्रमाण पत्र (आरसीएसी) जारी करने के लिए 950 डॉलर टन के मौजूदा न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) को हटाने का निर्णय लिया है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस कदम से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी.

एपीडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरध) से इस निर्णय को लागू करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया गया है. इस दौरान एपीडा बासमती निर्यात के लिए किसी भी अवास्वतिक मूल्य पर होने वाले निर्यात अनुबंध पर करीब से नजर रखेगा.