Restaurant Brands Asia Share Price: भारत में बर्गर किंग इंडिया (Burger King India) का ऑपरेशन चलाने वाली कंपनी रेस्‍टोरेंट ब्रांड्स एशिया (Restaurant Brands Asia) के शेयर में शुक्रवार (15 सितंबर) के सेशन में जबरदस्‍त उछाल आया. प्री-ओपन सेशन में 23 फीसदी इक्विटी शेयरों की ब्‍लॉक डील की खबर के बाद बर्गन किंग इंडिया का शेयर 14.46 फीसदी की जबरदस्‍त उछाल के साथ 137.70 रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. ये स्‍टॉक का 52 हफ्ते का हाई है. पिछले 6 महीने में अबतक यह शेयर 40 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस ने रेस्‍टोरेंट ब्रांड्स एशिया के स्‍टॉक में बड़ी डील की संभावना जताई थी. डील के बाद जी बिजनेस की खबर पर मुहर ला गई. जानकारी के मुताबिक प्री-ओपन में 23% इक्विटी की ब्‍लॉक डील हुई. प्री-ओपन में 11.39 करोड़ शेयरों के कई सौदे हुए. NSE पर शेयर 14% से ज्‍यादा उछलकर 137.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. 

बीते एक साल में रहा अंडरपरफॉर्मर 

Restaurant Brands Asia के स्‍टॉक का मार्केट कैप 6,773 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. बीते 12 महीने से यह शेयर अंडरपरफॉर्मर रहा. बीते 12 महीने का रिटर्न 6.7 फीसदी रहा जबकि Nifty50 ने 12.7 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, बीते 6 महीने से स्‍टॉक में अच्‍छा मूवमेंट देखने को मिल रहा है. इस अवधि में शेयर 40 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 

30 जून को समाप्‍त तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 54.05 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. जबकि पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी का नुकसान 50.88 करोड़ रुपये था. हालांकि, तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का घाटा कम हुआ है. मार्च 2023 में कंपनी को 79.95 करोड़ का नुकसान हुआ था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें