रियल्टी स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, नए लॉन्च का मिलेगा फायदा; ब्रोकरेज ने दिया ₹1400 का नया टारगेट
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सोभा के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. सोभा का स्टॉक गुरुवार (4 जनवरी) के कारोबार में 14 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
Stocks to Buy: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी सोभा लिमिटेड (Sobha Ltd) का स्टॉक 2024 में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा करा सकता है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सोभा के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. सोभा का स्टॉक गुरुवार (4 जनवरी) के कारोबार में 14 फीसदी उछलकर 1,335 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. 2023 में निवेशकों का पैसा डबल के वाल यह शेयर 2024 में नई रैली को तैयार है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी को नए लॉन्चेज का फायदा होगा.
Sobha: ₹1400 का लेवल करेगा टच
मोतीलाल ओसवाल ने सोभा लिमिटेड पर लक्ष्य 960 से बढ़ाकर 1400 रुपये प्रति शेयर किया है. 3 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 1119 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह यह शेयर आगे 25 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा सकता है. बीते एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. यानी, निवेशकों का पैसा इस शेयर में 2023 में डबल हो गया है.
Sobha: क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि प्री सेल्स में FY21 से 23 के सेक्टर से कम परफॉरमेंस के बाद अब कंपनी का परफॉरमेंस बेहतर होगा. FY23 से 26 प्री सेल्स में 25 % CAGR की उम्मीद है. कंपनी के पास ग्रोथ के लिए काफी लैंड बैंक है. कंपनी के पास करीब 200 mnsqft का लैंड बैंक है. बेंगलुरू में लैंड बैंक के मॉनेटाइजेशन का फायदा मिलेगा. कंपनी को नए लांच से फायदा होगा. अगले 1 से 1 .5 साल में कंपनी करीब 11 से 12 million sqft के प्रोडक्ट लांच करेगी. वहीं, बीते 3 साल में कंपनी का कर्ज तेजी से घटा है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, FY26 तक कंपनी का ऑपरेटिंग कैश फ्लो 1300 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. FY25 तक रेजिडेंशियल सेंगमेंट के मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. कंपनी की वैल्युएशन प्रतिद्वंदियों से 25 से 40 % डिस्काउंट पर है. कंपनी का FY25 अनुमानित EV / EBITDA 6 .5 X का है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)