Realty Stocks to BUY: रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल प्रोजेक्ट्स पूरा करने वाली रियल्टी कंपनी Alembic Ltd के शेयर में आज तगड़ा एक्शन देखा जा रहा है. यह शेयर 8% की जोरदार तेजी के साथ 150 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. टेक्निकल चार्ट पर इस स्टॉक में ब्रेकआउट मिला है जिसके बाद इस शेयर में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी गई है. पिछले 2 हफ्ते में शेयर ने 15% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Alembic Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने के लिहाज से Alembic Ltd के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इस शेयर में 147 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 141 रुपए की रेंज में ऐवरेज कर सकते हैं. उसके नीचे आने पर 136.7 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3 महीने के लिहाज से 157.50 रुपए का पहला और 176 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.

दिसंबर महीने में इंप्रेसिव रहा है रिटर्न

Alembic Ltd के शेयर ने डबल बॉटम पैटर्न को ब्रेक किया है और बुलिश रिवर्सल देखा जा रहा है. विकली चार्ट पर स्टॉक ने  200 WMA पर सपोर्ट लिया है. मोमेंटम इंडिकेटर्स MACD, RSI भी शेयर में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. वॉल्यूम भी अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है. कुल मिलाकर शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए यहां कमाई का अच्छा मौका बनता दिख रहा है. लिस्टिंग के बाद पिछले पिछले 25 सालों में 20 साल इस स्टॉक ने दिसंबर महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसत रिटर्न 12.5% का रहा है.

Alembic Share Price History

23 अगस्त 2024 को स्टॉक ने 169 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. दिसंबर महीने में इस स्टॉक ने 130 रुपए का लो बनाया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 9%, दो हफ्ते में 15% और एक महीने में  9% का उछाल आया है. इस साल अब तक स्टॉक ने 60% और एक साल में 65% का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)