Bajaj Finance के लिए बड़ी खुशखबरी, RBI ने हटाया बैन; स्टॉक पर रखें नजर
Bajaj Finance के लिए बड़ी राहत की खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Insta EMI Card और eCOM लोन पर जो बैन लगााय था उसे हटा लिया है. शुक्रवार को इस स्टॉक पर नजर रखें.
NBFC Stock: दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस के लिए बड़ी राहत की खबर है. कंपनी ने कहा कि रिजर्व बैंक ने eCOM' और ऑनलाइन/डिजिटल Insta EMI card से लोन बांटने पर जो रोक लगाने का फैसला किया था, उसे हटा लिया गया है. बजाज फाइनेंस अब इन दो बिजनेस कैटिगरी के तहत फिर से लोन बांट पाएगा. इसके अलावा नए EMI cards भी जारी कर पाएगी. इस कंपनी के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. यह शेयर 6880 रुपए (Bajaj Finance Share Price) के स्तर पर है.
नवंबर 2023 में लिया गया था एक्शन
Bajaj Finance ने कहा कि रिजर्व बैंक की तरफ से एक्शन लेने के बाद हमने इस दिशा में गंभीरता से काम किया जिसका यह नतीजा है. बता दें कि नवंबर 2023 में रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को 'eCOM' और 'Insta EMI Card' के जरिए फ्रेश लोन जारी करने पर रोक लगा दिया था. इसके अलावा नए कार्ड जारी करने पर भी रोक लगाई गई थी. ऐसा डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइन की खामियों को पाए जाने के बाद किया गया था. रिजर्व बैंक ने सितंबर 2022 में डिजिटल लेंडिंग नॉर्म्स को जारी किया था. Bajaj Finance पर यह एक्शन 15 नवंबर 2023 को रिजर्व बैंक ने लिया था.
Bajaj Finance के लिए पॉजिटिव खबर
Bajaj Finance के लिए यह काफी पॉजिटिव खबर है. यह शेयर 6880 रुपए के स्तर पर है. पिछले हफ्ते कंपनी ने Q4 रिजल्ट जारी किया था. AUM यानी लोन बुक 34% उछाल के साथ 330615 करोड़ रुपए रहा. इंटरेस्ट नकम 28% उछाल के साथ 8013 करोड़ रुपए थी. PPOP 25% उछाल के साथ 6412 करोड़ रुपए रहा और नेट प्रॉफि 21% उछाल के साथ 3825 करोड़ रुपए था.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)