Railway Stocks to BUY: रेलवे और मेट्रो के लिए रोलिंग स्टॉक बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर में पिछले कुछ समय में अच्छा करेक्शन आया है. इस करेक्शन के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. आज यह शेयर 2.3 फीसदी की तेजी के साथ 928 रुपए (Titagarh Rail Systems Share Price) पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 1250 रुपए का है. क्लोजिंग आधार पर 2 साल में इस स्टॉक ने 820 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Titagarh Rail Systems Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्योरिटीज ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में अगले 12 महीने के लिहाज से खरीदने की सलाह दी है. 1035 रुपए का टारगेट दिया गया है. 20 जनवरी को यह शेयर 1250 रुपए के स्तर पर था जो इसका ऑल टाइम हाई है. मार्च के महीने में बाजार में जो करेक्शन आया उसमें यह शेयर 13 मार्च को 780 रुपए तक इंट्राडे में फिसला था. हालांकि, उस दिन का क्लोजिंग 830 रुपए का था.

Titagarh Rail Systems 

Titagarh Rail Systems मेट्रो कोच और रेलवे के लिए रोलिंग स्टॉक बनाती है. इसके अलावा यह कंपनी अलग-अलग तरह का कंटेनर भी बनाती है. इसके बिजनेस चार वर्टिकल में है. ये वर्टिकल रेलवे फ्रेट, रेलवे ट्रांजिट, इंजीनियरिंग एंड शिपबिल्डिंग हैं. दिसंबर 2023 के आधार पर ऑर्डर बुक 27466 करोड़ रुपए का है जो काफी हेल्दी है. इसमें 50-50 फीसदी फ्रेट और पैसेंजर रोलिंग स्टॉक काहै. अगले 3 सालों में 700 करोड़ के कैपेक्स का प्लान है. कुल मिलाकर यह एक अच्छा स्टॉक है.

Titagarh Rail Systems Share Price History

यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है. आज यह 928 रुपए पर बंद हुआ. इस हफ्ते शेयर में करीब 13 फीसदी की तेजी आई है. इस साल अब तक 11 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न करीब 280 फीसदी और दो साल का रिटर्न 820 फीसदी है. तीन साल का रिटर्न 1975 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)