Railway Stocks to BUY: रेलवे स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर-शोर से खर्च किया जा रहा है जिसके कारण RVNL जैसी कंपनियों का ऑर्डर बुक मजबूत हो रहा है. यह कंपनी रेलवे से संबंधित हर तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पूरा करती है. 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ यह शेयर 165 रुपए (RVNL Share Price Today) पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है.

RVNL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

28 सितंबर को यह शेयर 166 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था.  इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 200 रुपए का है जो इसने 12 सितंबर को बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. दो हफ्ते में यह शेयर वहां से 30 रुपए से ज्यादा यानी 16-17 फीसदी करेक्ट हो चुका है. SBI सिक्योरिटीज ने इस स्तर पर शॉर्ट टर्म के लिए खरीद की सलाह दी है. अगले 3 महीने के लिए खरीदारी करनी है. 188 रुपए का टारगेट दिया गया है. टारगेट प्राइस 12 फीसदी से ज्यादा है.

RVNL Order Book

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2003 से अब तक कंपनी ने 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का रेलवे प्रोजेक्ट पूरा किया है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. जून 2023 के आधार पर यह 65000 करोड़ रुपए का है जो FY23 के कंसोलिडेटेड सेल्स का 3.2 गुना है. मीडियम टू लॉन्ग टर्म के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी मजबूत है. किर्गिस्तान सरकार के साथ कंपनी ने करार किया है और 20 हजार करोड़ का ऑर्डर नियर टर्म में आने की उम्मीद है.

RVNL Share Price History

इस स्टॉक ने एक महीने में 32 फीसदी, तीन महीने में 36 फीसदी, छह महीने में 150 फीसदी, इस साल अब तक 145 फीसदी, एक साल में 400 फीसदी और तीन साल में 750 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह एक मल्टीबैगर रेलवे PSU Stock है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें