Railway Stocks to BUY: टीटागढ़ रेल सिस्टम देश की एकमात्र कंपनी है जो इंडियन रेलवे के लिए वैगन्स और कोच बनाती है. इसके अलावा यह कंपनी वंदे भारत के लिए एल्युमीनियम कोच, मेट्रो कोच भी बनाती है. बजट में सरकार ने रेलवे के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड एलोकेशन किया है. माना जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष में इंडियन रेलवे की तरफ से 38000 वैगन्स की खरीदारी की जाएगी. ऐसे में इस कंपनी का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. यह शेयर 1571 रुपए (Titagarh Rail Systems Share Price) पर है. 

Titagarh Rail Systems Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 1475 रुपए से बढ़ाकर 1988 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि सरकार ज्यादा रोलिंग स्टॉक्स खरीदने की तैयारी कर रही है. Q1 में चुनाव के कारण वैगन्स प्रोडक्शन पर असर दिखाई दिया था, लेकिन कंपनी मंथली 1000 वैगन्स तक डिलिवर करने को लेकर कॉन्फिडेंट है.

Titagarh Rail Systems का ऑर्डर बुक दमदार

30 जून के आधार पर टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का ऑर्डर बुक 14117 करोड़ रुपए है. जून तिमाही में कंपनी को कुल 350 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी के पास अभी 20300 वैगन्स और 1592 मेट्रो और वंदे भारत कोच का ऑर्डर है. पहली तिमाही में रेवेन्यू 1% घटकर 903 करोड़ रुपएष  EBITDA -4.1% घटकर 102 करोड़ रुपए, प्रॉफिट 5.5% बढ़कर 71.3 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन बढ़कर 7.9% रहा जबकि एबिटा मार्जिन 40 bps घटकर 11.3% रहा.

Titagarh Rail Systems Share Price History

गुरुवार को Titagarh Rail Systems का शेयर साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1571 रुपए पर बंद हुआ. 27 जून को इसने 1896 रुपए का हाई बनाया था. यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है जिसने पिछले 3 महीने में करीब 50 फीसदी, इस साल अब तक 51 फीसदी, एक साल में 140 फीसदी और दो साल में 1100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)