शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 6 महीने में दिया 200% रिटर्न; जानें अगला टारगेट
गिरते बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Railway Stock जुपिटर वैगन्स को चुना है. इस स्टॉक ने 6 महीने में 200% का रिटर्न दिया है. जानें एक्सपर्ट का अगला टारगेट क्या है.
Railway Stocks to BUY: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 247 अंकों की गिरावट के साथ 65629 और निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ 19625 अंकों पर बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिलने के कारण बाजार पर दबाव है. इस गिरावट के माहौल में भी कुछ स्टॉक्स अच्छा कर रहे हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Jupiter Wagons और Phoenix Mills को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है.
Phoenix Mills Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद Phoenix Mills है. यह शेयर एक फीसदी की गिरावट के साथ 1875 रुपए पर बंद हुआ. 2000 रुपए का टारगेट दिया गया है और 1820 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. देश के आठ शहरों में इसके 10 बड़े बड़े मॉल्स हैं. कंपनी अग्रेसिव तरीके से विस्तार कर रही है. इसके अलावा कमर्शियल और रेसिडेंशियल रियल एस्टेट में भी तेजी से पैर पसार रही है. मुंबई, पुणे, बेंगलुरू और चेन्नई में कंपनी के प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 2060 रुपए और लो 186 रुपए है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसने छह महीने में 35 फीसदी, इस साल अभ तक 31 फीसदी का रिटर्न दिया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 19, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Jupiter Wagonsऔर Phoenix Mills को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/LzXqhy5hSg
Jupiter Wagons Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Jupiter Wagons है. यह शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 311 रुपए पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 325 रुपए और 300 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह भी एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसने कारोबार के दौरान 318 का नया 52 वीक हाई बनाया है. कंपनी का ऑर्डर बुक 6000 करोड़ रुपए का है. कंपनी रेलवे के लिए वैगन बनाती है और अगले 2-3 सालों के लिए जबरदस्त ऑर्डर बने रहने की उम्मीद है. इस स्टॉक ने छह महीने में 200 फीसदी इस साल अब तक 225 फीसदी और एक साल में 315 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:29 PM IST