बाजार बंद होने से पहले मिला बड़ा ऑर्डर, Railway Stock में लगा अपर सर्किट; 1 साल में 230% दे चुका है रिटर्न
Railway Stock: ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Ltd) के स्टॉक में गुरुवार (4 जनवरी) को अपर सर्किट लगा. यह धुआंधार तेजी रक्षा मंत्रालय से मिले करोड़ों के ऑर्डर के दम पर आई.
Railway Stock
Railway Stock
Railway Stock: रेलवे माल वैगन, यात्री कोच, वैगन बनाने वाली कंपनी ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Ltd) के स्टॉक में गुरुवार (4 जनवरी) को अपर सर्किट लगा. यह धुआंधार तेजी रक्षा मंत्रालय से मिले करोड़ों के ऑर्डर के दम पर आई. रेलवे कंपनी JWL का स्टॉक बीते एक साल में 230 फीसदी से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
JWL: ₹473 करोड़ का मिला ऑर्डर
रक्षा मंत्रालय ने सैन्य उपकरण की सप्लाई के लिए ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड (JWL) को 473 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्उर 697 BOM (Bogie Open Military) सप्लाई के लिए मिला है.
JWL: 1 साल में 230% से ज्यादा रिटर्न
ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड के शेयर में निवेशकों को बीते 1 साल में जबरदस्त रिटर्न मिला है. निवेशकों को 230 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. 6 महीने में यह शेयर करीब 85 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है. गुरुवार (4 जनवरी) को इस स्टॉक में 333.50 रुपये पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. JWL का 52 वीक हाई 412.50 और लो JWL रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 13,749 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:48 PM IST