Railway PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार का मूड-माहौल पूरी तरह सुधर चुका है. चारों तरफ खरीदारी हो रही है. पिछले 12 कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार हरे निशान में बंद हो रहा है. इस बुल मार्केट में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अगले 5-15 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज हाउसेस ने रेलवे सेक्टर की दो दिग्गज कंपनी IRCTC और रेल विकास निगम लिमिटेड को चुना है.

IRCTC Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने IRCTC के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. अगले 15 दिन के लिहाज से इस स्टॉक में पोजिशन है. 980 रुपए का पहला और 1020 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.  गिरावट आने पर 900 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर इस समय 940 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस समय यह शेयर 5, 10 और 20 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. अगस्त के महीने में पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 4 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है.

RVNL Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिहाज से RVNL यानी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. 590-602 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 655 रुपए का टारगेट दिया गया है और 582 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.  इस समय यह शेयर साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 605 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले छह सालों में इस रेलवे स्टॉक ने अगस्त महीने में 5 दफा पॉजिटिव रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)