Railway PSU Stocks to BUY: रेलवे स्टॉक्स इस समय जबरदस्त एक्शन में हैं. इंडियन रेलवे को टेलीकॉम सर्विस देने वाली कंपनी RailTel का शेयर इस समय 428 रुपए (RailTel Share Price) के स्तर पर है. इस स्टॉक ने टेक्निकल आधार पर ब्रेकआउट दिया है जिसके बाद इस शेयर में ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है. इस स्टॉक में अगले 3 महीने के लिहाज से निवेश की सलाह है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 255% का बंपर रिटर्न दिया है.

RailTel Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज ने रेलटेल के शेयर में 425 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. बुधवार को यह शेयर 428 रुपए पर बंद हुआ. गिरावट आने पर 414 रुपए के रेंज में ADD करें. उसके नीचे आने पर 405 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले तीन महीने के लिहाज से 465 रुपए का पहला और 490 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.

RailTel Share Price History

RailTel के शेयर ने 28 फरवरी को 491 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. ब्रोकरेज का मानना है कि इस रैली में यह फिर से उस स्तर पर जाएगा. 10 मई को इस स्टॉक ने 348 रुपए का इस महीने का लो बनाया था. अप्रैल महीने का लो 350 रुपए  का था. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 9.6 फीसदी, दो हफ्ते में 14.6 फीसदी, एक महीने में 13 फीसदी, तीन महीने में 12 फीसदी, इस साल अब तक 22 फीसदी और एक साल में 255 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Q4 में कंपनी का दमदार प्रदर्शन रहा है

21 मई को रेलटेल को 17.21 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर DRDO से मिला है. इससे पहले सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन से कंपनी को 51.53 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला था. 2 मई को कंपनी ने Q4 रिजल्ट जारी किया था. Q4 में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 2 1 % का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 852 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 145 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी का करेंट ऑर्डर बुक 4700 करोड़ रुपए का है. इसमें इस साल 2000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कंवर्ट होने की उम्मीद है

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)