Stocks to BUY: शेयर बाजार आज रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. निफ्टी ने 23567 के अब तक के उच्चतम स्तर पर क्लोजिंग दिया. बाजार का ट्रेंड और सेंटिमेंट मजबूत है. इस तेजी का बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Harsha Engineers और Railtel Corporation को आपके मुनाफे के लिए चुना है. जानिए पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.

Harsha Engineers Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद Harsha Engineers है. यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 584 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 591 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया. 560 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 620 रुपए का टारगेट दिया गया है. बेयरिंग केस बनाने वाली यह दिग्गज कंपनी है. इस सेगमेंट में भारत का मार्केट शेयर 50% से अधिक और ग्लोबली 6% के करीब है. यह कंपनी रेलवे, ऑटोमोटिव, एविएशन और एयरोस्पेस सेक्टर को कैटर करती है. पिछले 3 सालों में 1200 से अधिक SKU तैयार किए हैं. क्लाइंट लिस्ट में ग्लोबल दिग्गच कंपनियां शामिल हैं. फंडामेंटल्स मजबूत हैं और रिटर्न रेशियो हेल्दी है. ग्रोथ आउटलुक हेल्दी है.

Railtel Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद रेलवे पीएसयू Railtel है. यह कंपनी रेलवे के लिए टेलीकॉम सर्विस देती है. आज यह 434 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 450 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 415 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से रेलवे स्टॉक्स में अच्छा एक्शन है. कंपनी का आउटलुक अच्छा है और रिटर्न रेशियो भी हेल्दी है. ऑर्डर बुक दमदार है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)