Stocks to BUY: शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखी जा रही है. म्यूचुअल फंड्स के जरिए हर महीने हजारों करोड़ रुपए बाजार में आ रहे हैं. ऐसे में चारों तरफ खरीदारी का माहौल है. चौतरफा खरीदारी के कारण बाजार अपने उच्चतम स्तर पर है, नतीजन वैल्युएशन को लेकर कई सेक्टर और स्टॉक्स में अनकंफर्ट दिख रहा है. निवेशकों के लिए जरूरी है कि वे अब वैल्युएशन मिट्रिक्स पर स्पेशली फोकस करें. द रिची क्लब के  विश्वेश चौहान ने 3 ऐसे ही बेहतरीन Midcap Stocks को अट्रैक्टिव वैल्युएशन के कारण निवेशकों के लिए चुना है.

GMDC Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने कहा कि मेटल्स अभी भी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. लॉन्ग टर्म ग्रोथ अपॉर्च्युनिटी यहां दिख रही है. एक्सपर्ट ने इस कैटिगरी में GMDC को चुना है. अभी यह 400 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अक्टूबर से इस स्टॉक में कोई बड़ा एक्शन नहीं आया है. इस समय यह 20 के P/E पर कारोबार कर रहा है. रिटर्न रेशियो हेल्दी है. एक्सपर्ट ने स्टॉपलॉस नहीं दिया है, लेकिन 340 रुपए तक गिरावट पर ADD कर सकते हैं. अगले 3 तिमाही के आधार पर 620 रुपए का टारगेट दिया गया है. ऐसे में यह 55-60% तक रिटर्न दे सकता है. 52 Wk High 506 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.

Ircon Share Price Target

पोजिशनल आधार पर Ircon International को चुना है. यह शेयर 280 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इसका ऑल टाइम हाई 301 रुपए का है. वैल्युएशन का कंफर्ट है. लंबे कंसोलिडेशन के बाद यह बड़ी तेजी के लिए तैयार हो रहा है. इस स्टॉक में टाइम कंसोलिडेशन देखा जा रहा है. 28 के  P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. 260 के स्तर तक गिरावट पर ADD करते रहें. 230 के स्तर पर क्लोजिंग स्टॉपलॉस मेंटेन करें. एकबार यह 300 का स्तर पार करता है तो 400 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है. निवेशकों को इस तरह 45-50% तक का रिटर्न मिल सकता है.

Sunflag Iron Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए Sunflag Iron में खरीद की सलाह दी है. करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 255 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पुल-बैक आने पर 245 रुपए की रेंज में खरीदारी करें. 210 रुपए के क्लोजिंग स्टॉपलॉस के साथ  300 रुपए का पहला और 340 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. यह करीब 35-40% तक ज्यादा है. यह कंपनी ऑटो सेक्टर के लिए कंपोनेंट बनाती है. ऐसे में ऑटो सेक्टर के साथ यह प्रॉक्सी प्ले है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)