₹370 पर जाएगा यह Railway PSU Stock, पोजिशनल निवेशकों के लिए कमाई का मौका
Railway PSU Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर Ircon international को चुना है. रेलवे स्टॉक्स में जोरदा तेजी है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिया गया है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार आल टाइम हाई पर है. इस हफ्ते निफ्टी 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 24502 के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. इंट्राडे में निफ्टी ने 24592 का नया हाई बनाया. मिडकैप में 1 फीसदी की तेजी रही और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट रही. शुक्रवार को कैश मार्केट में FII ने 4021 करोड़ रुपए की खरीदारी की जबकि DII ने 1651 करोड़ की बिकवाली की. बाजार में वैल्युएशन को लेकर अनकंफर्ट आ रहा है. ऐसे में ट्रेडर्स संभल कर पोजिशन लें.
Ircon Share Price Target
ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने पोजिशनल आधार पर रेलवे पीएसयू Ircon International में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर शुक्रवार को 349 रुपए का नया हाई बनाया और 336 रुपए पर बंद हुआ. रेलवे स्टॉक्स में जोरदार एक्शन है. 321 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 360 और 370 रुपए का टारगेट दिया गया है. एक हफ्ते में शेयर ने करीब 10 फीसदी और दो हफ्ते में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अनिल सिंघवी से जानें बाजार का सपोर्ट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अगले हफ्ते बुधवार को बाजार बंद रहेगा और केवल 4 कारोबारी सेशन होगा. मंगलवार को बैंक निफ्टी का विकली एक्सपायरी है. गुरुवार को निफ्टी का विकली एक्सपायरी होगा. निफ्टी के लिए 24325-24440 पर सपोर्ट है. 24600-24625 का आंकड़ा पार करने के बाद यह नई तेजी के लिए तैयार होगा. बैंक निफ्टी के लिए 52000-52075 पर सपोर्ट बना हुआ है.