Railway PSU Stock को एक्सपर्ट ने चुना न्यू ईयर पिक, ₹200 का मिला टारगेट
Railway PSU Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने न्यू ईयर पिक के तौर पर IRFC को चुना है. 2024 में इस स्टॉक ने 50% रिटर्न दिया है. जानिए नए साल के लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Railway PSU Stocks to BUY: आज साल का पहला दिन है और शेयर बाजार खुला हुआ है. साल के पहले कारोबारी सत्र में बाजार फ्लैट है और 23650 की रेंज में कारोबार कर रहा है. नया साल शेयर बाजार के लिए काफी इंपोर्टेंट होने वाला है. बजट का समय नजदीक आ रहा है और पिछले कुछ समय से बाजार करेक्शन और कंसोलिडेशन फेज में है. इस बाजार में एक्सपर्ट ने इन्वेस्टमेंट के लिहाज से रेलवे पीएसयू स्टॉक IRFC को चुना है. यह शेयर 150 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
IRFC Share Price Target 2025
IRFC एक फाइनेंशियल कंपनी है जो रेलवे प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. एक्सपर्ट ने इसे NEW YEAR PICK के तौर पर चुना है. इसके लिए 185 रुपए का पहला, 190 रुपए का दूसरा और 200 रुपए का तीसरा टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट करीब 35% ज्यादा है. 2024 में इस स्टॉक ने 50% का रिटर्न दिया है. 52 वीक्स हाई 229 रुपए और लो 98 रुपए का है.
IRFC Share Price History
मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा ने कहा कि IRFC का ऑपरेटिंग मार्जिन 99% है. 2015 में पहली बार इस कंपनी ने रोलिंग स्टॉक के इतर अन्य रेलवे प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करना शुरू किया था. 2021 में यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी और इसका इश्यू प्राइस 26 रुपए रखा गया था. जुलाई 2024 में स्टॉक ने 229 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. जिसके बाद करेक्शन में इसने अक्टूबर में 133 रुपए तक फिसला था और अभी 150 रुपए पर है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क काफी प्रोटेक्टेड है. 2024 में स्टॉक ने 50% का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)