30 दिन में धुआंधार रिटर्न देगा यह मल्टीबैगर Railway PSU Stock, 1 साल में 420% उछला
Railway PSU Stocks to BUY: रेलवे स्टॉक्स जबरदस्त एक्शन में है. ब्रोकरेज फर्म ने 30 दिन के लिहाज से मल्टीबैगर स्टॉक IRFC में खरीद की सलाह दी है. 18-20% अपसाइड का टारगेट दिया गया है.
Railway PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है. इस हफ्ते निफ्टी में 1.2% की मजबूती दर्ज की गई. PSU Index में सबसे ज्यादा 5.4% का उछाल दिखा. रेलवे स्टॉक्स लगातार एक्शन में बने हुए हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए रेलवे प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली सरकारी कंपनी IRFC शेयर को चुना है. इसमें अगले 30 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह है. इस हफ्ते यह शेयर 158 रुए पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल मे 420 फीसदी का रिटर्न दिया है.
IRFC Share Price Target
ब्रोकरेज ने IRFC Share को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है. 156-152 रुपए के रेंज में शेयर खरीदने की सलाह है. अभी यह शेयर 158 रुपए पर है. पहला टारगेट 178 रुपए और दूसरा 185 रुपए का दिया गया है. गिरावट की स्थिति 142 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. वर्तमान स्तर से यह करीब 18-20% ज्यादा है.
153 रुपए पर था मल्टीपल रेसिसटेंस जिसे तोड़ दिया
ब्रोकरेज ने कहा कि 153 रुपए के स्तर पर इस स्टॉक का मल्टीपल हर्डल था जिसे अब इसने तोड़ दिया है. मीडियम टर्म में अपट्रेंड का सिग्नल मिल रहा है. ब्रेकआउट वॉल्यूम बढ़ा है जो पार्टिसिपेशन को दिखाता है. इस अपट्रेंड में शेयर का भाव जनवरी के स्विंग को एंटिसिपेट करेगा. ऐसे में टारगेट रेंज 178-185 रुपए का बनता है.
IRFC Share Price History
IRFC का शेयर इस हफ्ते 158 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 193 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 23 जनवरी को शेयर ने यह रिकॉर्ड बनाया था. मार्च के करेक्शन में यह 117 रुपए तक फिसला था. अप्रैल का लो 135 रुपए का है और 2 जनवरी को इसने 98 रुपए का इस साल का लो बनाया था. इस हफ्ते शेयर 12 फीसदी उछला. इस साल अब तक 57 फीसदी, छह महीने में 125 फीसदी और एक साल में 420 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)